Copy disable

BREAKING NEWS

स्कूल और अस्पताल के पास दो हफ्ते से नहीं हुई सफाई, लोगों को परेशानी



रिपोर्टर:-आलम खान

 बलिया के नवानगर विकासखंड में तड़सरा मार्ग की स्थिति चिंताजनक हो गई है। जूनियर हाई स्कूल से अस्पतालों तक जाने वाले इस मार्ग पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। 


मार्ग पर तीन अस्पताल स्थित हैं। यहां रोजाना मरीज और उनके परिजन आते हैं। सड़क किनारे फेंका गया कूड़ा दुर्गंध फैला रहा है। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के अनुसार कूड़ा कई दिनों तक वैसे ही पड़ा रहता है।


डॉक्टर अश्विन कुमार और इमरान अहमद ने बताया कि सफाई कर्मियों को कई बार शिकायत की गई है। दुकानदार सूरज कुमार और राजेश गुप्ता के मुताबिक सफाई कर्मी समय पर नहीं आते। कभी-कभी एक से दो हफ्ते तक कूड़ा यूं ही पड़ा रहता है।


स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से मांग की है। वे चाहते हैं कि मार्ग की नियमित सफाई हो। इससे मरीजों, स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने