रिपोर्टर:-आलम खान
बलिया। त्रिदिवसीय विद्युत सेवा महाअभियान के अंतिम दिन जनपद बलिया में आयोजित मेगा कैम्पों का निरीक्षण किया गया। विद्युत वितरण खण्ड बलिया नगर एवं रसड़ा खण्ड में लगे शिविरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान प्रबन्ध निदेशक ने स्वयं उपभोक्ताओं से संवाद स्थापित कर समस्याओं को जाना।
अधीक्षण अभियंता श्री लाल सिंह ने जानकारी दी कि जिले के विभिन्न विद्युत वितरण खण्डों में कुल 1468 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 345 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों का निपटारा आगामी सात कार्यदिवसों में किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण त्वरित, संतोषजनक और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, ताकि अभियान के उद्देश्य की पूर्ति हो सके।
कार्यशाला केंद्र बलिया में औचक निरीक्षण
प्रबंध निदेशक द्वारा बलिया कार्यशाला केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया। सहायक अभियंता श्री विवेक सिंह ने बताया कि केंद्र पर 214 अदद रिपेयरिंग वितरण ट्रांसफॉर्मर विभिन्न क्षमताओं में उपलब्ध हैं। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 26 ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिन्हें समय से बदला जा रहा है।
प्रबंध निदेशक ने निर्देशित किया कि रात तक अधिकतम ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत कर उन्हें भंडार में रखा जाए, ताकि किसी आपात स्थिति में आपूर्ति में बाधा न आए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता (वितरण) आजमगढ़ क्षेत्र श्री रामबाबू, अधीक्षण अभियंता बलिया श्री लाल सिंह, अधिशासी अभियंता रसड़ा श्री अभिषेक सिंह यादव, बलिया नगर के अधिशासी अभियंता श्री नरेन्द्र प्रकाश, एवं विद्युत परीक्षण बलिया के अधिशासी अभियंता श्री रंजीत चौधरी भी उपस्थित रहे।