Copy disable

BREAKING NEWS

रंजीत राय बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष


रिपोर्टर:-आलम खान

सिकंदरपुर, बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सिकंदरपुर इकाई में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। संगठन ने वरिष्ठ पत्रकार रंजीत राय को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस घोषणा के साथ ही स्थानीय पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। बुधवार को सिकंदरपुर में पत्रकारों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया और अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



इस मौके पर अध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उस पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, "मेरी प्राथमिकता पत्रकारों को एकजुट कर उनकी समस्याओं का समाधान करना रहेगा। यदि किसी भी पत्रकार पर उत्पीड़न होता है तो ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चुप नहीं बैठेगा। संगठन उसके साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा।"


समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें अशोक यादव, संजीव सिंह, आरिफ अंसारी, संतोष शर्मा, जितेश वर्मा, रामजी वर्मा, अविनाश राय, दिग्विजय सिंह और विनोद गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने रंजीत राय को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन की मजबूती के लिए सहयोग देने का संकल्प दोहराया।


इस आयोजन ने न केवल संगठन में नई उम्मीदें जगाईं, बल्कि पत्रकारिता के प्रति समर्पण और एकजुटता का भी परिचय दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने