🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बेल्थरा रोड नगर पंचायत के मुख्य मार्ग त्रिमुहानी से पर बाजार के अंदर आवंटित पटरियों पर बने दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी केे माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया

 



बिल्थरारोड (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूपन शासन के निर्देश पर स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य मार्ग त्रिमुहानी से पर बाजार के अंदर आवंटित पटरियों पर बने दुकानों के आगे से अवैध अतिक्रमण को एसडीएम निशान्त उपाध्याय, नायब तहसीलदार अनिल कुमार यादव संग नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में नगर पंचायत कर्मियों एवं जेसीबी केे माध्यम से अवैध अतिक्रमण में दुकान के आगे मामूली रुप से बढ़े छाज-छज्जे को हटवाया गया। अखिल भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष बैजनाथ साहू ने छज्जा हटाने का विरोध किया कहा कि वर्षात की पानी से बचाव के निए दुकानदारों ने छज्जा का निर्माण किया है। जो नगर पंचायत के चेयरमैन के भी संज्ञान में है। इसका रास्ते में अतिक्रमण से कोई लेना देना नही है। फिर भी अनेक स्थानों से उसे तोड़कर हटवाया गया। यह भी बात अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया कि नगर पंचायत के मुख्य नाले पर भी पक्का निर्माण किया गया है, किन्तु उसे अधिकारियों ने नजर अन्दाज कर दिया।

       आम लोगों की ओर से सख्त एतराज देखने को मिला कि चुनिन्दा स्थानों से अतिक्रमण के नाम पर छज्जा हटाये गये। आम लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर मांग किया है कि जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेज कर अतिक्रमण का सर्वे करवा कर मुख्यमंत्री व शासन की मंशा के अनुरुप कार्यवाही करवानी चाहिए।

  सुरक्षा ब्यवस्था में उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्र कुमार संग भारी  पुलिस टीम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने