Copy disable

BREAKING NEWS

15 नवम्बर को भृगु ऋषि के तपोभूमि पर लाखों श्रद्धालु लगाएंगे गंगा में आस्था की डूबकी तैयारी पूर्ण ।

 



बलिया ।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भृगु मुनि के तपोभूमि बलिया में गंगा घाट पर आस्था की डूबकी  लगाएंगे लाखों श्रद्धालु ।जिला प्रशासन ने तैयारी  पूर्ण कर ली है ।जल पुलिस के साथ एक हजार से अधिक  पुलिस श्रद्धालुओ की सुरक्षा में लगाए गए हैं ।पुलिस ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट डाइवर्ट कर दिया है और कुछ क्या तैयारी है सुने अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने