🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

गड़वार(बलिया):-डीजे बजाने के विवाद में एक को लगी गोली, कई घायल

 


रिपोर्टर:-आलम खान

बलिया। 14 मार्च (डी एन एन)। डीजे बजाने को लेकर हुए गाली गलौज एवं मार-पीट में एक व्यक्ति को पीठ में गोली लग गई, वहीं दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। होली के दिन हुई इस वारदात की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक गड़वार मौके ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया। घटना गड़वार थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ गांव की है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम को थाना गड़वार के बुढ़ऊ गांव के प्रथम पक्ष कमलेश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह आदि (5 अन्य) एवं द्वितीय पक्ष अनूप सिंह पुत्र हृदय नारायण सिंह आदि (4 अन्य) के बीच द्वितीय पक्ष के द्वारा डीजे बजाने को लेकर आपस में गाली गलौज एवं मारपीट की घटना हुई जिसमें द्वितीय पक्ष के हृदय नारायण सिंह पुत्र केदार सिंह द्वारा अपनी लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर की बंदूक से फायर किया गया जिससे प्रथम पक्ष के कमलेश सिंह को पीठ में गोली लगी और आनंद सिंह को पैर में छर्रे लगे है, कमलेश सिंह गंभीर रूप से घायल होकर बलिया से वाराणसी  लिए रेफर हुए है तथा आनंद सिंह का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है। द्वितीय पक्ष अनूप सिंह को भी सर में चोट आई है। द्वितीय पक्ष के 4 लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। तथा उक्त डबल बैरल बंदूक व खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस कब्ज़ा पुलिस में लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने