🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

लेखपालों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर सिकंदरपुर के लेखपालों ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन

 


रिपोर्टर:-आलम खान

सिकन्दरपुर स्थानीय तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रवि कुमार पासवान को शनिवार को सौपा। इस दौरान उन्होंने मांग किया कि जनपद बरेली में लेखपाल मनीष कश्यप के निर्मम हत्या सहित प्रदेश के लेखपालों के साथ भी आए दिन होने वाली मारपीट, जानलेवा हमले, धमकी आदि की घटनाओं में पुलिस एवं प्रशासन की संवेदनहीनता सोचनीय है। पुलिस प्रशासन द्वारा लेखपालों के साथ उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। मांग किया है कि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी हो तथा लेखपालों पर होने वाले उत्पीड़न तथा अत्याचार को पुलिस प्रशासन गंभीरता से लेकर रोकने का प्रयास करे। इस दौरान मुख्य रूप अरुण कुमार सिंह(अध्यक्ष),प्रदीप पासवान,(मंत्री) पवन कुमार पाण्डेय, इंद्रजीत यादव आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने