🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

मीना बाजार में दुकानों का आवंटन व सीमांकन 12 नवम्बर को होगा।

 



 दुकानदारों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जायेगा।


         बलिया ।  ददरी मेला को व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने के लिए   आज उपजिलाधिकारी सदर ,अधिशासी अधिकारी न०पा०प० बलिया, कर निर्धारण अधिकारी न०पा०प० बलिया, सभासदगणों द्वारा बैठक की गई।

       बैठक में दिनांक 12 नवम्बर 2024 को 12 बजे से मीना बाजार में दुकानों का आवंटन व सीमांकन किया जायेगा। सभी दुकानदारों को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जायेगा।

 मीना बाजार दक्षिणी साइड 6000 रूपये प्रति लट्ठा।

 मीना बाजार उत्तरी साइड 5000 रूपये प्रति लट्ठा

मीना बाजार मध्य दक्षिणी साइड  6000 रूपये प्रति लट्ठा

मीना बाजार मध्य उत्तरी साइड 4000 रूपये प्रति लट्ठा।


            बैठक मे सहमति बनी कि उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर से समन्वय स्थापित करते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करायेंगे, जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने