🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

किशोरी से दुष्कर्म कि शिकायत पर पुलिस में किया मुकदमा दर्ज

 किशोरी से दुष्कर्म कि शिकायत पर पुलिस में किया मुकदमा दर्ज, 

रिपोर्टर:-आलम खान



बलिया।थाना चितबडागाँव मे 14 वर्षीय किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म कि शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। आरोपी बाल अपचारी को पुलिस ने लिया हिरासत मे।पुलिस ने किशोर को माननीय न्यायालय के लिए चालान किया ।

आज दिनांक 02.09.2024 को पंजीकृत मु0अ0स0 142/24 धारा 65(1) भा0न्या0सं0 2023 व 3/4(2) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012  पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के घटनास्थल का निरीक्षण  पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर द्वारा मय फारेंसिक टीम के साथ किया गया  तथा मौके पर विधिक कार्यवाही हेतु फॉरेन्सिक टीम व विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उक्त निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नामित बाल किशोर अपचारी की नियमानुसार सादे वस्त्रों में होकर विधि अनुरुप पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए बाल किशोर अपचारी को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। अन्य विधि कार्रवाई प्रचलित है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने